वोट- बैंक घातक बीमारी| poem about voting elections hindi
हिंदी रचनाकार के मंच पर सीताराम चौहान पथिक की चुनाव प्रक्रिया मे जनता के द्वारा दिया जाने वाला वोट -बैंक घातक बीमारी पर हिंदी कविता राष्ट्र को समर्पित है poem about voting and elections in hindi चुनाव एक प्रक्रिया जहां जनता अपने पसंद के प्रतिनिधि को वोट के माध्यम से चुनती है poem about voting and elections in hindi कविता मे लेखक ने अपने भावों को पाठकों के सामने प्रस्तुत किया है
वोट- बैंक घातक बीमारी(poem on voting in hindi)
टूट रहा है देश- लूटते भ्रष्टाचारी ,
नेता हैं मद-मस्त, देश में मारामारी,
कुछ तो करो उपाय, डूबती नाव संभालो,
देश- द्रोह की फसल, फूंक दो बन चिंगारी ।
प्रजातंत्र गणतंत्र – सुशिक्षित जन पर निर्भर ,
बे – पैन्दी के पात्र , काटते चाॅदी भारी ।
राष्ट्र – भावना , स्वाभिमान जन- जन में जागे ,
शिक्षा के नव- दीप जलाओ ,मिट जाए काली अंधियारी ।
नेताओं की कलाबाजियां, चेतो मेरे भारत वासी ,
कुर्सी हेतु महागठबंधन , वोट – बैंक घातक बीमारी ।।
संविधान में संशोधन से , नेता कुबेर जनता बेचारी ,
कानून सभी जेब में इनके , हैं यह प्रिंस स्वेच्छाचारी ।
सोए देशवासियों जागो , मंथन करो वोट से पहले ,
किसी विवेकानंद को लाओ – आज सभी की जिम्मेदारी ।
राजनीति के जौहरी बन कर – असली हीरे को पहचानो ,
विश्व- गुरु सोने की चिड़िया ,भारत महान गाएं नर नारी ।
जागो, पढ़ो ज्ञान-ग्रन्थो को , भारतीय आत्मा पहचानो ,
पथिक ऊर्जित होकर इनसे , राष्ट्रीय सरकार बनाओ प्यारी
आज हमने इस poem about voting and elections in hindi कविता मे सीखा कि चुनाव मे जनप्रतिनिधि को सोचसमझकर चुनना चाहिए जनता का एक वोट राष्ट्र को मजबूत बना सकता है आपको यह कविता अच्छी लगे तो अवश्य शेयर सोशल साइट्स पर कविता पढ़ने के लिए धन्यबाद।
हिंदीरचनाकार (डिसक्लेमर) : लेखक या सम्पादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ सम्पादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। हिंदी रचनाकार में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं और हिंदीरचनाकार टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है।|आपकी रचनात्मकता को हिंदीरचनाकार देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए help@hindirachnakar.in सम्पर्क कर सकते है|whatsapp के माद्यम से रचना भेजने के लिए 91 94540 02444, संपर्क कर कर सकते है।