New Delhi : प्रत्येक वर्ष की भांति, इस वर्ष भी 12 दिसम्बर, 2023 को ‘’शिल्पी चड्ढा स्मृति सम्मान’’ हिंदी भवन, दिल्ली में दिये जाने है। भारत वर्ष में रहने वाले, किसी भी आयु वर्ग के, महिला-पुरूष, लेखक इसमें भाग ले सकते हैं।
शिल्पी चडढा स्मृति सम्मान में भाग लेने के लिए संबंधों पर आधारित, (दिसंबर 2022 से नवंबर 2023 के दौरान प्रकाशित ) पुस्तकें आमंत्रित हैं (मां, पिता, देश, भाई, बहन आदि शीर्षक पर ),संबंधों पर प्रकाशित (किसी भी विधा पर ,काव्य संग्रह, लेख संग्रह,नाटक, उपन्यास, कहानी संग्रह आदि ) अपनी पुस्तक की दो प्रतियां कृपया निम्नलिखित पते पर भिजवांंये: सविता चड्ढा जन सेवा समिति (रजि), E.51, Deep Vihar, Rohini Sec.24 (आदर्श हॉस्पिटल के पास ), दिल्ली 110042.पर स्पीड पोस्ट /डाक से भेज सकते हैं। पुस्तक भेजने की सूचना, अपने परिचय और फोन नंबर, संपर्क पते के साथ मेल करना अनिवार्य है। (मेल savitawriter@gmail.com ).
आपकी पुस्तक मिलने के पश्चात आपको मेल पर पुष्टि कर दी जाएगी कि आपकी पुस्तक सम्मान हेतु प्राप्त हो गई है ।
शिल्पी चड्डा स्मृति सम्मान के अंतर्गत चयनित एक पुस्तक को सम्मान स्वरूप नकद धनराशि 5100 रूपये के साथ , प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्रम आदि गरिमामय समारोह में प्रदान किया जायेगा। प्राप्त पुस्तकों में से चुनी गई 10 अन्य पुस्तकों के लेखकों को भी इस सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
समारोह के बारे में सूचना आपको 15 नवम्बर, 2023 तक दे दी जायेगी।
उपरोक्तानुसार आप अपनी पुस्तकें अधिकतम 15 अक्टूबर , 2023 तक भेज सकते हैं।
डाँ. सविता चडढा संस्थापक: शिल्पी चड्डा स्मृति सम्मान समारोह
“रेलवे स्टेशन की कुर्सी” लेखन प्रतियोगिता | Railway Station Ki Kursi Writing Competition
हिन्दी रचनाकार” और कविता घर की तरफ से एक लेखन प्रतियोगिता किया जा रहा है। यदि आप लघु कथा, कविता या कोई लेख लिखते हैं तो स्वरचित रचना आप हमें मेल कर सकते हैं।
निर्णायक मंडली में टीम हिन्दी रचनाकार और टीम कविता घर के साथ “रेलवे स्टेशन की कुर्सी” के लेखक गुलशेर अहमद भी शामिल रहेंगे। आपकी स्वरचित रचना यदि स्वीकृत होती है तो उसे हिन्दी रचनाकार वेबसाईट पर प्रकाशित किया जाएगा और साथ में पाँच शीर्ष को विजेताओं की घोषणा की जाएगी। विजेताओं को गुलशेर अहमद की पुस्तक “रेलवे स्टेशन की कुर्सी” हिन्दी रचनाकार टीम और कविता घर की तरफ से भेजी जाएगी। साथ ही गुलशेर अहमद जी का हस्तलिखित एक पत्र पुस्तक के साथ विजेता को भेजा जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
प्रारंभ की तिथि: 1 जनवरी, 2022
जमा करने की अंतिम तिथि: 10 जनवरी, 2022
शब्द सीमा कोई शब्द सीमा या विषय सीमा नहीं है। आप बेफिक्र होकर लिखें।
शीर्ष प्रविष्टियों के लिए पुरस्कार इस प्रकार है।
शीर्ष 5 को हिन्दी रचनाकार और कविता घर की तरफ़ से एक Digital certificate दिया जायेगा एवं उन्हें गुलशेर अहमद द्वारा लिखित एक पुस्तक “रेलवे स्टेशन की कुर्सी” भी दी जायेगी। साथ ही गुलशेर अहमद जी का हस्तलिखित एक पत्र पुस्तक के साथ विजेता को भेजा जाएगा।
अगले 5 रचनाकारों को प्रोत्साहन हेतु 50 रूपये का ईनाम Paytm के द्वारा का भुगतान किया जायेगा।
नियम और शर्तें
यह प्रतियोगिता केवल भारतीय नागरिकों के लिए है। उम्र की कोई सीमा नहीं है।
सभी प्रविष्टियों को teamhindirachnakar@gmail.com पर सबमिट किया जाना चाहिए। मूल्यांकन के लिए किसी अन्य माध्यम/तरीके से प्रस्तुत प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
प्रतियोगिता सिर्फ़ इमेल के माध्यम से आप हमें प्रेषित कर सकते हैं।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको हमें ईमेल करने के पश्चात अपने लेख, कविता या लघु कथा का एक अंश #RailwayStationKiKursi के साथ हिन्दी रचनाकार को टैग करते हुए ट्वीट करनी होगी।
रचनाकारों द्वारा भेजी गई की गई रचनाओं को गुलशेर अहमद और हिन्दी रचनाकार निर्णायक मंडली के द्वारा कोई 5 रचनाओं को चुना जायेगा।
प्रतियोगिता में सिर्फ हिंदी कविता, लघु कथा या कहानियों को प्रेषित किया जा सकता है।
अस्वीकृत की गई रचना/ पाण्डुलिपि के बारे में सूचना देना व्यावहारिक नहीं है और न ही उसे सुधारने का सुझाव देना।
एक प्रतिभागी केवल एक प्रविष्टि भेज सकता है। यदि किसी भी प्रतिभागी द्वारा एक से अधिक प्रविष्टि भेजी जाती है, तो उक्त प्रतिभागी की सभी प्रविष्टियों को अमान्य माना जाएगा।
प्रविष्टि मूल होनी चाहिए। प्रतियोगिता के तहत कॉपी की गई प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा। प्रतिभागी उसी व्यक्ति को होना चाहिए जिसने लेख लिखा हो और किसी भी तरह की साहित्यिक चोरी स्वीकार नहीं की जाएगी।
हिन्दी रचनाकार टीम के पास प्रतिस्पर्धा के सभी या किसी भी भाग और/या नियम और शर्तें/तकनीकी मापदंड/मूल्यांकन मापदंड को रद्द करने या संशोधित करने का अधिकार है।
इस प्रतियोगिता से संबंधित कोई भी विवाद या किसी भी मुद्दे पर निर्णय हिन्दी रचनाकार निर्णायक मंडली द्वारा लिया जाएगा, जो अंतिम और बाध्यकारी होगा। का निर्णय अंतिम और सभी प्रविष्टियों के लिए बाध्यकारी होगा ।
मूल्यांकन के किसी भी स्तर पर, यदि कोई एंट्री से जुड़े दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता पाया जाता है,तो बिना कोई सूचना दिए मूल्यांकन प्रक्रिया से हटा दिया जाएगा।
अगर आप को किसी भी तरह की समस्या आए तो आप हमें teamhindirachnakar@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। पढ़ते रहिए, लिखते रहिए और आगे बढ़ते रहिए।