new year hindi geet -डॉ. रसिक किशोर सिंह नीरज के गीत
नव वर्ष
(new year hindi geet )
नव वर्ष तुम्हारा अभिनन्दन |
सद्कर्म करें सतपंथ चलें
आलोक दीप बन सदा जलें
पथ पर नित नव निर्माण करें
साहस से अभय प्रयाण करें
हम करें राष्ट्र का आराधन
नव वर्ष तुम्हारा अभिनन्दन |
हम मातृ भूमि को प्यार करें
जन- जन का हम सत्कार करें
मानवता का हम गुण गायें
विपदाओ मे हम मुस्कायें
हम जियें सदा समरस जीवन
नव वर्ष तुम्हारा अभिनन्दन |
२. नवल वर्ष शतबार बधाई
नयी दिशा में प्रगति लक्ष्य पर,
शुचि मंगलमय शुभ जीवन हो ,
नवल वर्ष शतबार बधाई ,
तेरा उज्जवलतम यौवन हो |
स्वस्थ विचार बुद्धि में उपजें ,
और ह्रदय में मधुरिम रिश्ते,
छल प्रपंच के ढूह ढहे सब ,
स्वच्छ बने समता के रस्ते |
ऐसा मंत्र पढ़ो युग स्वर में,
सभी अपावन भी पावन हो ,
नवल वर्ष शतबार बधाई ,
तेरा उज्जवलतम यौवन हो |
बहे पवित्र आचरण धारा ,
धुले कलुष जीवन का सारा ,
भेदभाव मन का मिट जाये ,
तम पर अंकित हो उजियारा |
पग-पग पथ पर अनय मिटाता ,
गरिमा आभामय जीवन हो ,
नवल वर्ष शतबार बधाई ,
तेरा उज्जवलतम यौवन हो |
नवल ज्योति बिखराते आओ ,
जीवन का तम दूर हटाओ ,
नव उमंग नव गति लय लाओ ,
नव आभा फैलाते जाओ |
हो अवसाद तिरोहित मन का ,
आह्लादित रसमय जीवन हो ,
नवल वर्ष शतबार बधाई ,
तेरा उज्जवलतम यौवन हो |