Bhuj: The Pride of India | भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया कलाकार
Bhuj: The Pride of India | भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया कलाकार | Release date on hotstar
Bhuj: The Pride of India Movie Story ( भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया की कहानी )
1971 का वह युद्ध जब बाजी भारत के हाथ से शायद निकल जाती लेकिन कहते हैं भारत के संस्कृति है जब-जब धर्म और देश की रक्षा की बात आती है तो शक्ति का रूप दुर्गा काली बनकर सामने खड़ी हो जाती है कुछ ऐसी कहानी है 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध जब गुजरात का भुज वह जगह जहां से पाकिस्तान के ऊपर भारतीय वायु सेना हमला कर रही थी।
पाकिस्तान की एक फाइटर प्लेन के जत्थे ने उस समय भुज में बने एयरवेज को पूरी तरह से उड़ा दिया ऐसी प्रतिकूल परिस्थितियों में भारतीय फाइटर प्लेन उस जगह से नहीं उड़ सकते थे। फिर जैसा कि मैंने ऊपर कहा है कि शक्ति का अवतार दुर्गा और काली हर भारतीय नारी के अंदर विद्यमान हैं क्या उन्हें अपनी शक्ति का एहसास दिलाया जाता है तो वह चंडी बन जाती है कुछ ऐसा ही हुआ उस युद्ध के दौरान ।
जब एयरवेज बर्बाद हो गया तो उस समय वायुसेना के विंग कमांडर विजय कर्णिक ने भुज के पास माधवपुर गांव पहुंचे और वहां की महिलाओं से पूरी स्थिति बताएं। गांव की महिलाओं ने वायु सेना की मदद के लिए तैयारी की और 72 घंटे में मेहनत करके वायु सेना के अधिकारियों के देखरेख में एयर बेस को फिर से तैयार कर दिया उसके बाद तस्वीर बदलते देर नहीं लगी और भारतीय वायु सेना के फाइटर प्लेन आये जब शक्ति रूपा महिलाओं के द्वारा निर्मित एयर बेस से उड़ान भरी तो आसमान भी थर्रा गया पाकिस्तान के फाइटर प्लेन कहीं नजर नहीं आए जो नजर आए तो आग के गोलों में बदल गए।
उन 300 महिलाओं देश के प्रति शौर्य ने युद्ध की पूरी तस्वीर बदल डाली और आज वो तस्वीर दुनिया के नक्शे में बांग्लादेश के नाम से जानी जाती है।
इसी शूरवीर महिलाओं की कहानी के ऊपर बनी फिल्म भुज द प्राइड ऑफ इंडिया शीघ्र ही 13 अगस्त को उस पूरे युद्ध की तस्वीर दिखाने के लिए आने वाली है जिसको निर्देशित किया है अभिषेक दुधैया इस फिल्म में विंग कमांडर विजय कर्णिक की भूमिका अभिनेता अजय देवगन ने निभाई है।
भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया कास्ट
- स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक के रूप में अजय देवगन
- भारतीय सेना के स्काउट रणछोड़दास पगी के रूप में संजय दत्त
- सोनाक्षी सिन्हा ने सुंदरबन जेठा माधपर्य के रूप में
- नोरा फतेही जासूस हीना रहमान के रूप में
- शरद केलकर सैन्य अधिकारी रघुवीर रैना के रूप में
- उड़ान अधिकारी बब्बल सिंह गिल के रूप में अम्मी विर्क
- मिशा उपेदकर के रूप में प्रणिता सुभाष
- संजय कार्णिक के रूप में महेश शेट्टी
- जय पटेल मेजर श्रीनिवासन नायडू के रूप में
FAQ
गुजरात की 300 शूरवीर महिलाओं की कहानी पर आधारित है
जासूस हीना रहमान की भूमिका में नूरा फतेही इस फ़िल्म में काम कर रही है।