international hindi day poem/प्रेमलता शर्मा

आज विश्व हिंदी दिवस पर प्रेमलता शर्मा की रचना international hindi day poem सभी हिंदी भाषियों को समर्पित है जो विश्व के हर कोने में बसे है हिंदी का प्रचार -प्रसार कर रहे है
१० जनवरी २००६ से विश्व हिंदी दिवस की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल से हुई तभी से अंतराष्ट्रीय हिंदी दिवस विदेश मंत्रालय में मनाया जाने लगा |

विश्व हिंदी दिवस पर कविता


हिंदी हमारी आन है हिंदी हमारी शान है
हम हिंद के बाशिंदे हैं हिंदी हमारी जान हैं
बात आजकल की ही नहीं है
बरसों पुरानी बात है
कल भी थी आज भी है

हिंदी हिंद का ताज है
कौन भुला सकता है

बाल्मीकि और वेद व्यास को
कौन अनजान है

रामायण और महाभारत से
जीवन को आलोकित करते
दोहे कबीर सूरदास के
तुलसीदास की रामचरितमानस ने
आदर्श जीवन जीने का संदेश दिया
बुद्ध के उपदेशों ने

सही गलत का मार्ग प्रशस्त किया
प्रेमचंद की गोदान और कफन ने
एक निर्धन किसान की पीड़ा को बयां किया
कितनों के मैं   नाम गिनाऊं
अनगिनत हिंदी साहित्य के

यह वह सितारे हैं
हिंदी आज भी इन्हीं सितारों से

पश्चिम में भी सम्मानित है
हिंदी सिर्फ हिंद में ही नहीं

सात समुंदर पार भी अपनी छटा  बिखेरती हैं

international- hindi -day- poem
प्रेमलता शर्मा

आपको हिंदी कविता international hindi day poem /विश्व हिंदी दिवस पर कविता /प्रेमलता शर्मा की रचना कैसी लगी अपने सुझाव कमेन्ट बॉक्स मे अवश्य बताए अच्छी लगे तो फ़ेसबुक, ट्विटर, आदि सामाजिक मंचो पर शेयर करें इससे हमारी टीम का उत्साह बढ़ता है।

हिंदीरचनाकार (डिसक्लेमर) : लेखक या सम्पादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ सम्पादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। हिंदी रचनाकार में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं और हिंदीरचनाकार टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है।|आपकी रचनात्मकता को हिंदीरचनाकार देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए help@hindirachnakar.in सम्पर्क कर सकते है| whatsapp के माद्यम से रचना भेजने के लिए 91 94540 02444, ९६२१३१३६०९ संपर्क कर कर सकते है।

Vishva hindi diwas par kavita/सीताराम चौहान पथिक

Vishva hindi diwas par kavita: हर साल 10 जनवरी भारतीय दूतावास के लिये खास होता है क्योंकि इस दिन विश्व हिंदी दिवस खास तौर पर इन जगहों पर मनाया जाता हैं विश्व हिंदी दिवस का उद्देश्य हिंदी को अंतरराष्ट्रीय भाषा के रूप प्रचारित-प्रसारित करना है।विश्व में कही पर भी जहाँ पर भारतीय दूतावास है यह हिंदी भाषा का अंतरराष्ट्रीय दिवस हर्षोल्लास से मनाया जाता है। सभी सरकारी कार्यालयों में हिंदी में व्याख्यान आयोजित किये जाते है,विश्व में हिंदी का प्रचार प्रसार हो इसलिए विश्व हिंदी सम्मेलन की शुरुआत की 10 जनवरी 1975 पहला विश्व हिंदी सम्मेलन नागपुर में आयोजित किया गया था इसी दिन से विश्व  हिंदी दिवस मनाया जाने लगा। भारत मे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में 10 जनवरी 2006 को विश्व हिंदी दिवस मनाने की घोषणा की, इस प्रकार से भारत मे भारतीय विदेश मंत्रालय ने पहला विश्व हिंदी दिवस इस दिन मनाया था।

विश्व हिन्दी दिवस ।


विश्व हिन्दी दिवस पर ,
शत्-शत नमन हिन्दी तुझे ।
घर में निरादॄत- विश्व पूजित ,
चमत्कॄत हिन्दी कर गई मुझे।

हिन्दी तू विश्व – वंदनीय ,
प्रवासी तेरे अनेक भक्त ।
देश में भी सुत तेरे ,
बना रहे तुझे सशक्त ।

यश- कीर्ति की स्वर्णिम ध्वजा
फहरा रही है विश्व में ।
साहित्य- कला – संस्कृति की
छाप है हर दृश्य में ।।

हिन्दी भाषा – भाषियों ने ,
बहुमत से सम्मानित किया।
शिष्ट मण्डल कला संस्कृति के
हिन्दी को जीवन-रस दिया।

हिन्दी सिनेमा – मीडिया से ,
विश्व में इक क्रान्ति आई ।
गीत फिल्मी साहित्य कृतियां
विश्व को हिन्दी सुहाई ।

हिन्दी समन्वित शिष्ट भाषा ,
वैज्ञानिकीय है दॄष्टिकोण इसका ।
समाहित है इसमें अऩेक ध्वनियां ,
सानी नहीं है कोई इसका ।

राजभाषा- राष्ट्र भाषा बने हिन्दी ,
कोई जन नायक को सद्बुद्धि दे ।
राजनीति छोड़ भारत हित जिएं ,
मां शारदा की हार्दिक आशीष लें ।

राष्ट्र हित में त्याग दें निज स्वार्थ ,
हिन्दी विश्व भाषा का करें सम्मान ।
समॄद्ध होगी प्रांत – भाषा ,
पाएगी सर्वोच्च स्थान ।

विश्व हिन्दी दिवस सुअवसर ,
मिलकर मनाएं देश वासी ।
सौभाग्य भारत का उदय हो ,
लें – पथिक श्रेय वासी प्रवासी

Vishva- hindi- diwas -par- kavita

सीताराम चौहान पथिक

हिंदी रचनाकार वेबसाइट के सभी हिंदी विद्वानों और खास तौर से सीताराम चौहान पथिक Vishva hindi diwas par kavita का सभी हिंदी भाषियों को विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं संदेश दिया है