आधुनिकीकरण | Modernization | Modernization Meaning in Hindi

आधुनिकीकरण | Modernization | Modernization Meaning in Hindi

आधुनिकता का अर्थ क्या है?

आधुनिकता (Modernization Meaning in Hindi ) का अर्थ होता है प्रगति, उन्नति, विकास यह नहीं होता कि आधुनिक बनने की होड़ में अपनी पहचान खोदे हमारे देश की पहचान है उस की संस्कृति उसके संस्कार और इसीलिए ही हमारे देश की विश्व में अपनी अलग छवि है हमारा एक इतिहास है हम किसी भी क्षेत्र में किसी भी देश से ना पीछे थे और ना ही पीछे रहेंगे।अन्य देशो ने हमारी ही चीजो को ग्रहण कर उनपर शोध कर आगे बढे है।लेकिन हम अभागे भारतीय अपने धरोहर की कद्र नहीं कर सके आज अपने संस्कार अपनी संस्कृति को भुलाकर पश्चिमी सभ्यता की और दौड़ रहे हैं उनकी रहन-सहन तौर तरीकों को अपना पर खुद को आधुनिक और शिक्षित समझ रही है आज समाज किस ओर जा रहा है जहां जन्मदाता अपना घर छोड़कर वृद्धाश्रम में शरण लेने के लिए मजबूर हो रहे है जिस घर की एक एक ईट उनके प्यार और तपस्या की कहानी कहती है उससे उन्हें बेघर कर दिया जा रहा है जिस कारण आज हमारे भारतवर्ष में पाश्चात्य देशों की तरह वृद्धाश्रम बनाने पड़ रहे है बच्चों के बड़े होने पर उस इधर में माता पिता को रहने के लिए जिधर कम पड़ रही है शायद शायद यही आधुनिकीकरण है ?पश्चिम की देन जिसे हम आधुनिक होना समझते है वस्त्रों के लिए होती है ।

अन्य पढ़े : मैथिलीशरण गुप्त की नारी भावना चित्रण

जिस घर की एक-एक ईट उनके त्याग और तपस्या की कहानी कहती है उसी घर से उन्हें बेघर कर दिया जा रहा है जिस कारण आज हमारे भारतवर्ष में पाश्चात्य देशों की तरह वृद्धाश्रम बनाने पढ़ रहे हैं पुत्र जैसे ही गृहस्थ आश्रम में प्रवेश करते हैं माता पिता को वृद्धाश्रम जाना पड़ता है उसी घर में उन्हें रहने के लिए जगह कम पड़ जाती है शायद यही आधुनिकीकरण है ?पश्चिम की देन जिसे हम आधुनिक होना समझते हैं वस्त्रों की उपयोगिता तन धडकने के लिए होती है ।

अन्य पढ़े : मैथिलीशरण गुप्त का जीवनवृत्त

उन पर शोध कर नए नए ढंग से तन प्रदर्शन कर लिए नहीं मैं सारे समाज को नहीं कह रही हूं समाज का कुछ वर्ग है जहां ऐसा हो रहा है आज जो भारतीय परिधान सलवार कमीज या साड़ी पहनती है उनहे बहन जी जैसे शब्दों से संबोधित किया जाता है या फिर बहुत पिछड़ा हुआ समझा जाता है आज वस्त्र अंग ढकने के लिए नहीं अगं प्रदर्शन के साधन बन गए हैं शायद यही आधुनिकीकरण है?

आधुनिक होना बुरा नहीं है लेकिन आधुनिकता अगर नग्नता का रुप ले ले तो यह हमारी संस्कृति और सभ्यता के लिए प्रश्न चिन्ह है आधुनिक होना यानी आगे बढना विकास होना समाज को बदलो देश को बदलो लेकिन अपनी संस्कृति अपनी परंपराओं को साथ लेकर उन्हे भूल कर नहीं हमें ग्रहण करने के लिए हमें हमारे देश में बहुत कुछ दिया है ।

हम दूसरों के नक्शे कदम पर क्यों चले हमारी जो पहचान है उसे ही आगे बढ़ाए उसे ही आधुनिक बनाएं उस धरोहर को खोने ना दें जिन्हें हमारे पूर्वजों ने बहुत ही तपस्या से अर्जित की है ऐसी आधुनिकता से तो यही अच्छा है कि हम यहीं ठहर जाए देश को आधुनिक बनाओ खुद की संस्कृति और संस्कार को नहीं धन्यवाद – प्रेमलता शर्मा रायबरेली