बेंगलुरु की राही राज और प्रीति राज का अभिनंदन किया गया दिल्ली में सविता चडढा जन सेवा समिति द्वारा
  • कलश फाउंडेशन बेंगलुरु के संस्थापक और कवि और उनके साथ पधारी प्रीति राज का अभिनंदन सम्मान किया गया सविता चड्डा जन सेवा समिति के द्वारा।

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय ख्यातिनाम साहित्यकार,पत्रकार और लेखक सविता चढ्ढा (दिल्ली )को तुलसी सम्मान देने के लिए बेंगलुरु से पधारे थे राही राज। रानीबाग,दिल्ली के सविता चढ्ढा जन सेवा समिति सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में कलश फाउंडेशन के संस्थापक राही राज व प्रीति राज ने प्रसिद्ध साहित्यकार,कथाकार सविता चढ्ढा को उत्कृष्ठ लेखन व साहित्य सृजन के लिए “तुलसी सम्मान” से संम्मानित किया।सम्मान स्वरूप प्रतिक चिन्ह व अंग वस्त्र प्रदान किया। इस मौके पर नोयडा की उदयीमान कवयित्री डॉ कल्पना पांडेय का भी सम्मान किया गया।


समारोह को संबोधित करते हुवे कलश फाउंडेशन के संस्थापक राही राज ने कहा सविता चडढा को बहुआयामी प्रतिभा बताते हुवे उनकी लेखन यात्रा का वर्णन करते हुवे बताया कि सविता चड्ढा 1984 से लगातार लेखन कार्य कर रही है और विभिन्न विधाओं पर इनकी 47 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है।इनकी कहानियों पर शोध कार्य हो चुके हैं ।आपकी साहित्यिक साधना अतुलनीय है।


अभिनंदन के पश्चात आयोजित काव्य संगोष्ठी में सविता चढ्ढा जन सेवा समिति की ओर से बेंगलुरु से पधारे राही राज, प्रीति  राज का सविता चढ्ढा ने चंदन की माला और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया । इस अवसर पर उन्हें अपनी पुस्तकों का एक सेट की भेंट किया।संगोष्ठी में डॉ कल्पना पांडेय , डॉ सविता उपाध्याय,  डॉ पुष्पा सिंह बिसेन, डॉ प्रोफेसर रवि शर्मा, अमोद कुमार, विनोद पाराशर , राजकुमार श्रीवास्तव, राही राज, प्रीतिराज ने अपनी एक से बढ़कर एक रचनाओं की बेहतरीन प्रस्तुति से कार्यक्रम के चार चांद लगा दिए।सभी कवियों के द्वारा किए गए काव्य पाठ में विभिन्न रंग शामिल रहे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में यह अभिनंदन समारोह और काव्य गोष्ठी सफल और सार्थक रही।