सांस्कृतिक संस्थान एवं संवेदना साहित्य परिषद रायबरेली के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट परिसर में एक गोष्ठी आयोजित
सांस्कृतिक संस्थान एवं संवेदना साहित्य परिषद रायबरेली के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट परिसर में एक गोष्ठी आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार शत्रुघ्न सिंह चौहान ने तथा संचालन हरिश्चंद्र त्रिपाठी हरीश एवं धन्यवाद प्रकाश आनंद स्वरूप श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम गोवा में आयोजित हिंदी दिवस पर लेखक मिलन समारोह पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी शिलांग द्वारा रायबरेली के डॉ. रसिक किशोर सिंह नीरज को “आर्मंड डी सूजा साहित्यिक यायावर सम्मान ” से सम्मानित किए जाने पर जनपद के कवियों द्वारा स्वागत एवं उनका अभिनंदन किया गया । जिसमें रायबरेली जनपद के दुर्गा शंकर वर्मा दुर्गेश , सुरेश चंद्र शुक्ला, कृष्णानंद त्रिपाठी, अश्विनी कुमार श्रीवास्तव, अंगद प्रसाद त्रिवेदी, गंगा सहाय द्विवेदी, अशोक मिश्रा साथी , अभिमन्यु सिंह , गंगा प्रसाद चौधरी, अजय मिश्र , शैलेंद्र सिंह, रमेश कुमार सिंह आदि प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे ।
गोष्ठी के अंत में विगत दिनों रायबरेली जनपद के यशस्वी वरिष्ठ साहित्यकार डॉ .राधे रमण त्रिपाठी रमणेश, एवं पुलिस विभाग में कार्यरत प्रसिद्ध गीतकार, गज़लकार दिनेश कुमार मिश्र स्नेही तथा दुर्गा शंकर वर्मा दुर्गेश की पत्नी के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति देने की तथा उनके परिवार को असहनीय दुख सहने की क्षमता प्रदान करने की कामना की गई ।उपस्थित साहित्यकारों ने उनके निधन को अपूर्णीय छति बताया।